मुख्य सूत्रधार सात माह बाद तमिलनाडु से गिरफ्तार

Key facilitator arrested from Tamil Nadu after seven months
 मुख्य सूत्रधार सात माह बाद तमिलनाडु से गिरफ्तार
मामला नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने का  मुख्य सूत्रधार सात माह बाद तमिलनाडु से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। गत 19 फरवरी को जिला पुलिस विभाग के सुरक्षाबलों ने अहेरी तहसील के भंगारामपेठा में  कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को पहुंचाए जाने वाले विस्फोटक बरामद किये थे। कार्रवाई के दौरान नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने का कार्य करने वाले कुल 8 नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन मामले का मुख्य सूत्रधार अब तक फरार था। सुरक्षाबलों को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने रविवार, 21 अगस्त को तमिलनाडू राज्य पहुंचकर मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। गिरफ्तार नक्सली समर्थक का नाम भंगारामपेठा निवासी श्रीनिवास मुल्ला गावडे बताया गया है। गड़चिरोली के जिला न्यायालय में उसे पेश करने के बाद कोर्ट ने उसे आगामी 25 अगस्त तक पुलिस की िहरासत में रखने के आदेश दिए हैं। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों को बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री पहुंचाने की गुप्त जानकारी दामरंचा पुलिस और क्यूआरटी दल के जवानों को मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने 19 फरवरी को योजना बनाते हुए भंगारामपेठा गांव में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 हजार 500 मीटर लंबे 10 कार्डेक्स वायर समेत अन्य नक्सल सामग्री बरामद की थी। कार्रवाई के बाद की गयी अधिक जांच के दौरान पुलिस ने तेलंगाना राज्य के आसिफनगर निवासी राजू गोपाल सल्ला (31), मोहम्मद कासिम शादुल्ला, भंगारामपेठा निवासी काशिनाथ उर्फ रवि मुल्ला गावडे  (24), साधु लच्छा तलांडी (30) समेत अन्य  चार नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सभी नक्सल समर्थकों से की गयी पूछताछ में मामले का मुख्य सूत्रधार श्रीनिवास मुल्ला गावडे होने का पता चला। फरवरी माह से ही जिला पुलिस की टीम श्रीनिवास की तलाश में थी। अंतत: करीब सात महीनों बाद गत रविवार को पुलिस जवानों ने तमिलनाडू पहुंचकर श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश करने के बाद  25 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में रखने के निर्देश कोर्ट ने दिए हंै। श्रीनिवास की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में गिरफ्तार नक्सल समर्थकों का आंकड़ा बढ़कर 9 पर पहुंच गया है। 
 

Created On :   24 Aug 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story