- Home
- /
- केवलारी एसडीएम, तहसीलदार को हटाया
केवलारी एसडीएम, तहसीलदार को हटाया
डिजिटल डेस्क सिवनी। 279 जिन्दा लोगों की मौत दर्शाकर राहत राशि के नाम पर हुए 11 करोड़ 16 लाख के घोटाले के मामले में जहां पुलिस ने सोमवार को दो निजी बैंक के कर्मचारियों को गिरफ्तार कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है, वहीं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने देर शाम आदेश जारी कर एसडीएम, तहसीलदार को हटा दिया है। केवलारी एसडीएम अमित सिंह को कुरई एसडीएम बनाया गया है व तहसीलदार हरीश लावलानी को अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय में पदस्थ किया गया है। कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद देर शाम जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मची रही। जानकारी के अनुसार बरघाट एसडीएम एचके घोरमारे को केवलारी एसडीएम व कुरई तहसीलदार नितिन गोंड की केवलारी तहसीलदार के रूप में पदस्थापना की गई है। इस फेरबदल के पीछे केवलारी तहसील में पदस्थ फरार बाबू सचिन दहायत द्वारा किए गए सनसनीखेज घोटाले को कारण माना जा रहा है। विगत दिवस ही केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने भोपाल में इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मामले की जांच एसआईटी अथवा ईओडब्ल्यू से कराने की मांग भी की गई थी।
Created On :   22 Nov 2022 5:00 PM IST