24 सरकारी अस्पतालों को ‘कायाकल्प पुरस्कार’

Kayakalp Award to 24 government hospitals
24 सरकारी अस्पतालों को ‘कायाकल्प पुरस्कार’
गड़चिरोली 24 सरकारी अस्पतालों को ‘कायाकल्प पुरस्कार’

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले के शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में मरीजों को प्रभावी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर वर्ष चिकित्सालयों को कायाकल्प पुरस्कारों से नवाजा जाता है। इस वर्ष इस पुरस्कार के लिए जिले के कुल 24 अस्पतालों का चयन किया गया है। इसमें जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल और महिला व बाल अस्पताल का विशेष पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इन दोनों अस्पतालों को सरकार की ओर से 3-3 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बता दें कि, सरकारी अस्पतालों में सरकार ने सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवायी हैं। स्वास्थ्य सेवा का स्तर बढ़ाने के लिए सरकार ने अनेक प्रकार की उपाययोजना भी आरंभ की हैं। अस्पताल अंतर्गत और बाह्य परिसर की स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, पीने के पानी की व्यवस्था, पानी की बचत, निकासी पानी की व्यवस्था, मरीजों के रिकार्ड का नियोजन आदि विषयों पर ध्यान देकर अस्पतालों का कायाकल्प पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। हाल ही में राज्यस्तरीय समिति ने जिले के अस्पतालों की जांच की और पुरस्कार के लिए अस्पतालों की सूची तैयार की है। इसी सूची के अनुसार, जिला अस्पताल और महिला व बाल अस्पताल का चयन विशेष पुरस्कार के लिए किया गया है। वहीं आरमोरी व कुरखेड़ा के उपजिला अस्पताल को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित हुआ है। साथ ही अहेरी व सावंगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2-2 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित हुआ है। देऊलगांव, भेंडाला, देलनवाड़ी, पेंढरी, कारवाफा, कसनसुर, टेकडाताला, मोयाबिनपेठा, पोर्ला, कुरूड, कोरेगांव, महागांव, जिमलगट्टा और आरेवाड़ा िचकित्सालय को 50-50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित हुआ है। पुरस्कार के रूप में प्राप्त निधि का उपयोग अस्पताल में विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए किया जाएगा। पुरस्कार के लिए चयनित िचकित्सालयों को आगामी कुछ दिनों में पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 

Created On :   22 Dec 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story