विदर्भ की काशी मार्कंडा देवस्थान का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार

Kashi Markanda Devasthan of Vidarbha will be renovated soon
विदर्भ की काशी मार्कंडा देवस्थान का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार
पुरातत्व विभाग की टीम करेगी सर्वेक्षण विदर्भ की काशी मार्कंडा देवस्थान का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  समूचे विदर्भ में काशी के रूप में परिचित चामोर्शी तहसील के मार्कंडा देवस्थान के जीर्णोद्धार का कार्य पिछले 4 वर्षों से अधर में पड़ा था। श्रद्धालुओं समेत जिलावासियों द्वारा लगातार हो रही मांग को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के सांसद अशोक नेते ने मंगलवार को दिल्ली स्थित पुरातत्व विभाग के कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और समस्या की अोर उनका ध्यानाकर्षण कराया। पुरातत्व विभाग ने एक टीम मार्कंडा देवस्थान भेजकर जीर्णोद्धार के कार्य को पुन: आरंभ करने का फैसला लिया है, जिसके कारण आगामी कुछ ही दिनों में देवस्थान का मरम्मत कार्य आरंभ होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। 

बता दें कि, मार्कंडा देवस्थान के जीर्णोद्धार का जिम्मा पुरातत्व विभाग पर सांैपा गया है। 6 वर्ष पूर्व पुरातत्व विभाग ने जमीनी स्तर पर मरम्मत के कार्य को आरंभ किया था। मरम्मत का यह कार्य चार वर्ष से अधर में पड़ा हुआ है। अब तक जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण नहीं किए जाने से यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मार्कंडा देवस्थान कमेटी के पदाधिकारियों ने भी स्वयं होकर दिल्ली पहुंचकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा की थी। बावजूद इसके मरम्मत का कार्य आरंभ नहीं हो पाया था। देवस्थान कमेटी ने स्थानीय सांसद अशोक नेते को कमेटी में शामिल कर जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कराने की मांग की थी।  

Created On :   9 Feb 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story