अनोखी शुरुआत: जब करवाचौथ पर पत्नि को दिया टॉयलेट का गिफ्ट

karwa chauth special gift to his wife
अनोखी शुरुआत: जब करवाचौथ पर पत्नि को दिया टॉयलेट का गिफ्ट
अनोखी शुरुआत: जब करवाचौथ पर पत्नि को दिया टॉयलेट का गिफ्ट

डिजिटल डेस्क मंडला। करवा चौथ को हर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर एक उपहार की आस करती है और यह उपहार यदि पत्नि और बेटी के सम्मान से जुड़ा हो तो वह और भी खास हो जाता है। ऐसा ही यादगार उपहार जनपद मंडला के गांव खड़देवरा के एक मजदूर ने अपनी पत्नि और बेटी को दिया है। दरअसल घर में शौचालय नहीं होने पर पत्नी और उसकी बेटी को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता था। बड़ी होती लॉडो बिटिया, पत्नि की आए दिन की बातों से पति इतना प्रभावित हुआ है कि करवाचौथ से पहले घर में शौचालय का निर्माण करा दिया और चांद के दीदार के बाद यह इज्जतघर अपनी पत्नी को तोहफे में दिया। स्वच्छता के लिए मजदूर द्वारा क्षेत्र में एक नई पहल शुरू की है।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मंडला की ग्राम पंचायत खड़देवरा में वैसे स्वच्छता के लिए काम किया जा रहा है। यहां पंचायत के द्वारा अब तक दो सौ से अधिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान को और अधिक ग्रामीणों का जोडऩे के लिए गांव के नर्मदा प्रसाद ठाकुर ने मिसाल पेश की है। खेती किसानी के साथ मजदूरी करने वाले नर्मदा के कच्चे मकान में शौचालय नहीं था। इसके कारण उनकी पत्नि और बेटी को कई प्रकार से परेशानी का सामना करना पड़ता था। रात हो या दिन एक अजीब भय सताता रहता था। बड़ी होती बेटी की चिंता एक मां को भी होती है। घर में शौचालय निर्माण कराने को लेकर दोनो पति पत्नि में बाते होती थीं  लेकिन मजदूरी से यह सभव नहीं हो पाया। घर में शौचालय निर्माण कराने के लिए नर्मदा प्रसाद ने पंचायत से सपंर्क किया।जिसमें रोस्टर के आधार पर हितग्राही का नाम भी आ गया।
 हितग्राही नर्मदा ने बताया है कि देश में चलाए जा रहे  स्वच्छता अभियान की चर्चा चारो ओर है लेकिन पहले मेरे द्वारा इसमें कोई दिलचस्पी नहीं ली गई। पत्नि अहिल्याबाई और बेटी ने घर में शौचालय बनाने के लिए कहा। कई बार पैसे की तंगी का बहाना बनाया। ग्राम पंचायत से संपर्क किया तब पता चला कि शौचालय निर्माण में शासन के द्वारा राशि खर्च की जाएगी। सिर्फ घर के आसपास में निर्माण के लिए जगह उपलब्ध करा दी जाए। तभी से सोच लिया था कि यह शौचालय करवाचौथ के पहले बनाकर अपनी पत्नि को उपहार दूंगा।करीब पन्द्रह दिन में नर्मदा प्रसाद के परिवार और पंचायत के सहयोग से शौचालय का निर्माण पूरा करा लिया गया। इसमें परिवार के लोगों ने श्रमदान किया। गत दिवस करवाचौथ को चांद नजर आने के बाद पूजा हुई तभी पति ने अपने पत्नि को शौचालय इज्जतघर का उपहार दिया। जिसे पाकर पत्नि का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं बेटी ने अपने पिता की इस सोच पर गर्व महसूस कर रही है। ठाकुर परिवार की इस नई पहल की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

 

Created On :   10 Oct 2017 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story