एमसी स्टेन के शो में हंगामा करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज किया केस

Karni Sena activists created ruckus in MC Stans show, police registered case
एमसी स्टेन के शो में हंगामा करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज किया केस
एमसी स्टेन बनाम करणी सेना एमसी स्टेन के शो में हंगामा करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज किया केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर रैपर और बिग बॉस विजेता एमसी स्टेन को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं से विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद रैपर एमसी स्टेन को कार्यक्रम को छोड़कर जाना पड़ा। शनिवार को पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर लिया। बता दें कि, करणी सेना ने आरोप लगाया कि स्टेन अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल कर रहे हैं और युवा वर्ग के बीच अश्लीलता फैलाने का भी काम कर रहे हैं। 

दरअसल, यह पूरा मामला शुक्रवार की रात इंदौर में हुआ। कार्यक्रम देखने आए लोगों ने बताया कि लसूड़िया क्षेत्र के एक होटल में हुए हंगामे के बाद आयोजकों को यह कॉन्सर्ट बीच में रोकना पड़ा, लेकिन रैपर एमसी स्टेन नहीं माने और देर रात जैसे ही कॉन्सर्ट में उन्होंने गाना गाया तो करणी सेना के लोग स्टेज पर पहुंच गए। हंगामा होने पर एमसी स्टेन को बीच शो से भागना पड़ा। जिसके बाद बिग बॉस के 16वें संस्करण के विजेता रैपर को देखने-सुनने आए प्रशंसकों में खासी नाराजगी देखने को मिली। चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस ने हंगामा को बढ़ता देख लोगों पर हल्का लाठीचार्ज कर काबू पाया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

जानिए क्या है पूरा मामला?

करणी सेना के जिलाध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने शनिवार को कहा, "एमसी स्टेन अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं। इसके मद्देनजर हमने कार्यक्रम आयोजकों, होटल प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी थी कि अगर स्टेन ने इंदौर में अपनी प्रस्तुति के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, तो करणी सेना उन्हें जूते मारेगी।"

करणी सेना जिलाध्यक्ष राघव ने यह भी दावा किया कि एमसी स्टेन ने इंदौर में अपनी प्रस्तुति के दौरान युवा दर्शकों के सामने गंदी गाली का प्रयोग किया है। इसके अलावा उन्होंने अभद्र भाषा वाले गाने भी गाए है। उन्होंने कहा कि स्टेन द्वारा प्रस्तुति के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल किया। जिसके बाद ही कारणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला, जिससे रैपर को मौके से तुरंत भागना पड़ा। इस बीच हंगामे के कुछ वीडियों सामने आए हैं, जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ता स्टेन के जाने के बाद उनके कार्यक्रम के खाली मंच पर चढ़कर वहां के लोगों के संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि अब उसने यहां पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Created On :   18 March 2023 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story