- Home
- /
- कर्जमाफी पर भ्रम न पालें किसान, यह...
कर्जमाफी पर भ्रम न पालें किसान, यह जरूर होगी और जल्द होगी : कर्नाटक सीएम
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। किसानों की कर्जमाफी का वादा कर सत्ता में आई कुमारस्वामी सरकार ने अब तक कर्जमाफी का ऐलान नहीं किया है। विपक्षी दल बीजेपी इस बात को लेकर कुमारस्वामी सरकार पर लगातार निशाने भी साध रहा है। बीजेपी द्वारा कहा जा रहा है कि कुमारस्वामी को सत्ता मिल गई है, अब उन्हें राज्य के किसानों से कोई मतलब नहीं है। इधर कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने के दो हफ्तों बाद भी कर्जमाफी का ऐलान न होने से राज्य के किसानों को भी यह लगने लगा है कि शायद ही अब कर्जमाफी का ऐलान हो। इन सब के बीच कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यह जरूर होगी और जल्द होगी।
किसानों की कर्जमाफी के संबंध में कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, "प्रिय किसान भाईयों, कर्जमाफी को लेकर आपको कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। मैं इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं बस इसे सही तरह से राज्य में लागू कराना चाहता हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचाया जा सके। इसके मॉडल पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।"
Dear farmers
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) June 15, 2018
Let there be no confusion on farm loan waiver. I am fully committed to the loan waiver. I want to ensure it is done scientifically benefitting maximum farmers. I am working on the the modalities and will announce it shortly.#farmers #farmloanwaiver
इससे पहले कुमारस्वामी ने 30 मई को किसान हित में यह फैसला न ले पाने पर अपनी मजबूरी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। इसलिए बिना कांग्रेस की सहमति के वे किसानों की कर्जमाफी का ऐलान नहीं कर सकते।
किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद कुमारस्वामी ने कहा था, "राज्य में जनता दल (सेक्यूलर) की सरकार लोगों के आशीर्वाद से नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कृपा से बनी है। मैं यह फैसला (किसानों की कर्जमाफी) तभी ले सकता हूं, जब वे इसे मंजूरी दें। मैं कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर मनाने की कोशिश करूंगा।"
#WATCH: At meeting with farmer leaders, #Karnataka CM HD Kumaraswamy speaks on farmers" loan waiver, says, "Without the blessing of people, but only with blessing of Rahul Gandhi, we"ve come to power. I"ll convince Congress party, but I can only take decision once they approve." pic.twitter.com/VQiNuPA9oN
— ANI (@ANI) May 30, 2018
गौरतलब है कि कर्नाटक में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा गहराता जा रहा है। अगर इस महीने के अंत तक यहां कर्जमाफी का ऐलान नहीं होता है, तो यहां बीजेपी के नेतृत्व में किसान संगठन बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं।
Created On :   15 Jun 2018 3:40 PM IST