कपिल नगर फायरिंग प्रकरण कबाड़ी की हत्या के लिए दी थी सुपारी

Kapil Nagar firing case: Betel nut was given for the murder of Kabadi
कपिल नगर फायरिंग प्रकरण कबाड़ी की हत्या के लिए दी थी सुपारी
नागपुर कपिल नगर फायरिंग प्रकरण कबाड़ी की हत्या के लिए दी थी सुपारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कपिल नगर क्षेत्र में फायरिंग कर कबाड़ी शकील शगीर अहमद (35), कामगारनगर निवासी की हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम  मो. बिलाल कासिम अंसारी (34), कमर कालोनी, कामगार नगर, अनवर खान माजिद खान (36), अंसार नगर, मोमिनपुरा, अली शहा  शौकत शहा (23), मोमिनपुरा और अब्दुल वकील अब्दुल शकील (23), ईंट भट्टा चौक निवासी है। फरार आरोपी मुमताज उर्फ पहलवान खान (40), गंजीपेठ, गणेशपेठ निवासी है। घायल शकील का मेयो अस्पताल में उपचार शुरू है।  4 दिन पहले हुई फाइरिंग को लेकर चर्चा है कि,  सट्टे के धंधे की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। शकील की हत्या की सुपारी दी गई थी। यह सुपारी मुमताज को दी गई थी।  घटना के बाद अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुंकुदा सालुंखे ने सहयोगियों के साथ कार्रवाई की। 
 

Created On :   3 Jun 2022 7:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story