टाइगर के तीन शिकारी पकड़ाए, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की विशेष टीम कर रही जांच

Kanha National Park catches three hunters of Tiger
टाइगर के तीन शिकारी पकड़ाए, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की विशेष टीम कर रही जांच
टाइगर के तीन शिकारी पकड़ाए, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की विशेष टीम कर रही जांच

डिजिटल डेस्क मंडला। पिछले दिनों यहां जहर देकर मारे गए टाइगर शिकार के आरोप में केटीआर क ी टीम ने तीन आरोंपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों से वन्य प्राणी के अवशेष भी बरामद किए गए हैं । गौरतलब है कि पिछले दिनों यहां जहर देेकर एक टाइगर का शिकार किया गया था । कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन क्षेत्र अंतर्गत इमली टोला से वन महकमा की संयुक्त टीम नेटाइगर के शिकार आरोप में तीन ग्रा्रमीणों को पकड़ा है। देर रात्रि इस कार्रवाई में आरोपी ग्रामीणों से टाइगर  का चमड़े का कुछ हिस्सा हड्डी और पंजा बरामद किया गया। मामले में और भी लाग शमिल है। जिनकी तलाश के लिए महकमा लगा हुआ है। केटीआर की विशेष टीम डॉग स्क्वाड के साथ जांच कर रही है। शिकार के मामले में एक बड़ा गिरोह के सामने आने की आंशका है।
जहर देकर किया था शिकार
 जानकारी के अनुसार कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से लगा बफर जोन क्षेत्र में बाघ को जहर देकर मारा गया। यह घटना कुद महिने पुरानी बताई गई है। यह सुराग लगने के बाद वन महकमा का अमला शिकारियों को पकडऩे के लिए लगातार देर रात क्षेत्र के गांव इमली टोला समेत अन्य गांव में दबिश दे रहा था ।गत दिवस   यहां से तीन आरोपीयों को पकड़ा गया है। आरोपी के पास  बाघ चमड़े का कुछ भाग हड्डी और एक पंजा मिला है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई है। पकड़े गए आरोपीयों से और भी सुराग मिला है। शिकार की तह तक जाने के लिए इसमें और भी आरोपी के नाम सामने आ रहे है। जिसके लिए केटीआर की विशेष टीम, डॉग स्क्वाड डीएफओ, वन विकास निगम, जगमंडल का अमला जुटा हुआ है।
टीम कर रही है जांच
शनिवार के दिन कई जगह सर्चिग की गई है। बाघ के शिकार और आरोपीयों के पकड़े जाने को लेकर वन अधिकारियों ने अभी खुलासा नहीं किया। इसमें अन्य आरोपीयो को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। आज मामले को लेकर पूरी कहानी सामने आ जाएगी। शिकार के आरोप में केटीआर की टीम ने तीन आरोंपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों से वन्य प्राणी के अवशेष भी बरामद किए गए हैं । गौरतलब है कि पिछले दिनों यहां जहर देेकर एक टाइगर का शिकार किया गया था ।

 

Created On :   10 March 2018 7:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story