सदाबहार नगमों के सुरीले कार्यक्रम में कादर की प्रस्तुति

Kadars performance in a melodious program of evergreen songs
सदाबहार नगमों के सुरीले कार्यक्रम में कादर की प्रस्तुति
नागपुर सदाबहार नगमों के सुरीले कार्यक्रम में कादर की प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री आटर्स फाउंडेशन और तरन्नुम म्यूजिकल मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में पुराने सदाबहार गीतों का सफल आयोजन किया गया। दक्षिण की पार्श्वगायिका मंजू मेनन, मुंबई के नरेन्द्रनाथ मेनन तथा मोना कामत के अलावा नागपुर के विख्यात पार्श्वगायक एम.ए. कादर ने मोहम्मद रफी साहब के एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन जीत लिया। मुंबई के मैसूर एसोसिएशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में  प्रसिद्ध उद्घोषक किशन शर्मा ने फिल्म जगत के दिग्गज संगीतकारों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विनायक शिंदे ने किया। ओमकार देवस्कर के संगीत नियोजन में कुशल वादकों ने सभी गायक कलाकारों की खूबसूरत साथ संगत की।
 

Created On :   21 Feb 2023 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story