कोर्ट की निगरानी में जांच से मामलों के परिणाम होते है बेहतर : न्यायाधीश चंद्रचूड

कोर्ट की निगरानी में जांच से मामलों के परिणाम होते है बेहतर : न्यायाधीश चंद्रचूड
कोर्ट की निगरानी में जांच से मामलों के परिणाम होते है बेहतर : न्यायाधीश चंद्रचूड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जिन मामलों की जांच अदालत की निगरानी में होती है, ऐसे मामलों के परिणाम बेहतर होते हैं। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड ने हाल ही में भीड़ की हिंसा में मारे गए पहलू खान से बरी किए गए आरोपियों को लेकर यह टिप्पणी की है। मुंबई में ‘इमेजनिंग फ्रीडम थ्रू आर्ट’ विषय पर आयोजित लेक्चर के दौरान न्यायाधीश चंद्रचूड ने कहा कि हम बार-बार इस बात को देख रहे हैं कि अक्सर कमजोर जांच का परिणाम आरोपी के बरी होने के रूप में सामने आता है।

एक न्यायाधीश को उपलब्ध सबूतों के आधार पर अपना फैसला देना होता है। हाल ही में राजस्थान की एक अदालत ने पहलू खान मामले की जांच में कमियों के आधार पर प्रकरण से जुड़े 6 आरोपियों को बरी कर दिया है। इस पर किए गए सवाल पर न्यायाधीश चंद्रचूड ने कहा कि जिन मामलों की जांच अदालत की निगरानी में की जाती है, ऐसे मामलों के बेहतर परिणाण सामने आते हैं। प्रसंगवश उन्होंने इस दौरान कठुआ दुष्कर्म मामले का उदाहरण दिया, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की जांच प्रभावी तरीके से की जाए यह आश्वस्त करने के लिए कई कदम उठाए थे। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता के दमन को किसी भी रूप में अनुचित बताया।

 

 

 

 

 

Created On :   18 Aug 2019 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story