रिश्वत लेते शिक्षा विभाग की कनिष्ठ सहायिका गिरफ्तार 

Junior assistant of education department arrested for taking bribe
रिश्वत लेते शिक्षा विभाग की कनिष्ठ सहायिका गिरफ्तार 
गड़चिरोली रिश्वत लेते शिक्षा विभाग की कनिष्ठ सहायिका गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)। मृत सेवानिवृत्त पिता के निवृत्ति वेतन समेत अन्य लाभ माता के नाम पर कराने के लिए शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते यहां के पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायिका को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।  पंस कार्यालय में एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी कनिष्ठ सहायिका का नाम वनिता प्रभाकर तावाडे (53) बताया गया है। आरोपी के खिलाफ चामोर्शी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता के पिता ने पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में नौकरी की। सेवानिवृत्ति के बाद उनका निधन हुआ।

फलस्वरूप अपने मृत पिता की सेवानिवृत्ति और सातवें वेतन आयोग का एरियर्स अपनी माता के नाम से जारी करने का आवेदन शिकायतकर्ता ने पंस के शिक्षा विभाग में पेश किया। यह कार्य करने के लिए पंस के शिक्षा विभाग में बतौर कनिष्ठ सहायिका पद पर कार्यरत वनिता तावाडे ने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, लेकिन यह रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना गड़चिरोली के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के अधिकारियों से की। शिकायत के प्राप्त हाेते ही एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार की दोपहर पंस कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कनिष्ठ सहायिका तावाडे को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी वनिता तावाडे के खिलाफ चामोर्शी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र गरड, पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले, सहायक फौजदार प्रमोद ढोरे, पुलिस हवलदार नत्थू धोटे, राजेश पद्मगिरवार, किशोर जौजारकर, श्रीनिवास संगोजी आदि ने की।

Created On :   23 April 2022 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story