न्यायाधीश को ऑनलाइन ठगने वाला नांदेड़ से गिरफ्तार

Judge arrested online fraudster from Nanded
न्यायाधीश को ऑनलाइन ठगने वाला नांदेड़ से गिरफ्तार
न्यायाधीश को ऑनलाइन ठगने वाला नांदेड़ से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नांदेड़ । केरल के एक जिला न्यायाधीश को ऑनलाइन ठगने वाले नांदेड़ शहर के युवक को स्थानीय अपराध शाखा ने  गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार केरल  के मल्लमपुरम में कार्यरत जिला सत्र न्यायाधीश जॉन पिन्सीपल के नेट बैकिंग के डिटेल्स, यूजर आईडी व पासवर्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदी की। इसके बाद ऑनलाइन खरीदी रद्द कर 1 लाख, 2 हजार, 611 रुपए स्वयं के खाते में डाला।   प्रकरण में मल्लमपुरम के मंजरी पुलिस थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा  379  ,465   व अन्य धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। इसकी जांच मल्लमपुरम व मंजरी पुलिस थाने के अधिकारी सहित साइबर क्राइम के अधिकारी-कर्मचारी ने शुरू की। जिसमें ओंकार संजय चातरवाड कल्याणनगर नांदेड़ के आरोपी होने की बात सामने आई ।

मंजरी के साइबर क्राइम पुलिस ने नांदेड़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रमोद शेवाले को जानकारी दी। शेवाले ने  आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश स्थानीय अपराध अन्वेषन शाखा के पुलिस निरीक्षक द्वारकादास चिखलीकर को दिए।   पुलिस कर्मचारियों ने चातरवाड के घर के सामने जाल बिछाया। मध्यरात्रि के आसपास ओंकार के घर पर आते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी से ऑनलाइन ठगी की और मामले सामने आने की संभावना है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने आरोपी को मंजरी केरल के साइबर क्राईम पुलिस को सौंप दिया है।

Created On :   6 Feb 2021 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story