कीट ब्याधि का निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु संयुक्त सर्वेक्षण एवं निगरानी दल गठित!

Joint survey and monitoring team constituted for inspection and control of insect disease!
कीट ब्याधि का निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु संयुक्त सर्वेक्षण एवं निगरानी दल गठित!
निगरानी दल गठित! कीट ब्याधि का निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु संयुक्त सर्वेक्षण एवं निगरानी दल गठित!

डिजिटल डेस्क | सीधी उपसंचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा आदेश जारी कर संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार खरीफ 2021 में फसलों की स्थिति, कीट ब्याधि का निरीक्षण एवं नियंत्रण तथा कृषकों को तकीनीकी मार्गदर्शन देने हेतु विकासखण्डवार संयुक्त सर्वेक्षण एवं निगरानी दल का गठन किया गया है। जारी आदेशानुसार विकासखण्ड सीधी अंतर्गत प्र. अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती गीता पटेल दल की प्रमुख होगी तथा वैज्ञानिक डॉ. धनंजय सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि अधिकारी जय सिंह दल के सदस्य होगें।

इसी प्रकार विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत सहायक संचालक कृषि रवीस कुमार सिंह दल के प्रमुख होगें तथा वैज्ञानिक अल्का सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वी.एम. शर्मा दल के सदस्य होगें। विकासखण्ड मझौली अंतर्गत प्र. अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती गीता पटेल दल की प्रमुख होगी तथा वैज्ञानिक डॉ. धनंजय सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पुरुषोत्तम बागरी दल के सदस्य होगें। विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत सहायक संचालक कृषि रवीस कुमार सिंह दल के प्रमुख होगें तथा वैज्ञानिक डॉ. धनंजय सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम.पी. सिंह दल के सदस्य होगें।

विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत प्र. अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती गीता पटेल दल की प्रमुख होगी तथा वैज्ञानिक अल्का सिंह एवं प्र. वरिष्ठ कृषि अधिकारी जी.पी. कोल दल के सदस्य होगें। उपरोक्त संयुक्त सर्वेक्षण दल जिलाध्विकासखण्ड स्तर पर कीट ब्याधि प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर कीट ब्याधि नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन प्रतिवेदन जिला स्तरीय कार्यालय को उपलब्ध करायेगें। प्रतिवेदन भेजने का दायित्व संबंधित दल प्रमुख का होगा।

Created On :   1 Sept 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story