जम्मू-कश्मीर में 96 नए कोविड मामले दर्ज, 36 ठीक

जम्मू-कश्मीर में 96 नए कोविड मामले दर्ज, 36 ठीक
जम्मू-कश्मीर में 96 नए कोविड मामले दर्ज, 36 ठीक
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में 96 नए कोविड मामले दर्ज
  • 36 ठीक

डिजिल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के नए मामले ठीक होने वाले आंकड़ों से ज्यादा रहे। पिछले 24 घंटों के दौरान 96 नए मामले सामने आए और 36 लोग ठीक हुए, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 26 नये मामले और 33 रिकवरी हुई और कश्मीर से 70 नये मामले और 3 रिकवरी की सूचना मिली। ब्लैक फंगस के मामले 45 पर स्थिर रहे।

अब तक 3,25,714 लोग कोरोनावायरससे संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,19,925 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,409 लोगों ने दम तोड़ दिया है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,380 है, जिनमें से 266 जम्मू से और 1,114 कश्मीर से हैं।

 

आईएएनएस

Created On :   3 Sept 2021 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story