जेईई मेन्स : छात्राओं में इफरा खान तीसरे स्थान पर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जेईई मेन्स : छात्राओं में इफरा खान तीसरे स्थान पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर के इंडियन ओलंपियाड स्कूल की छात्रा इफरा खान ने जेईई मेन्स परीक्षा (मार्च) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 99.99 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। एनटीए द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार "छात्रा" सूची में इफरा ने देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इफरा ने भास्कर से बातचीत में बताया कि वह 6वीं कक्षा से ही जेईई की तैयारी कर रही थी। उनके परिवार में शिक्षा का बेहतर माहौल है। उनके पिता सुहैल खान और माता नगमा खान इंडियन ओलंपियाड स्कूल के संचालक हैं। उनके दोनों भाई भी आईआईटी से शिक्षा ले चुके हैं। ऐसे में बचपन से ही उनके घर में पढ़ाई के अनुरूप माहौल रहा है। आगे इफरा की मंशा है कि वह देश के टॉप 7 आईआईटी में से किसी एक में प्रवेश ले सकें। उन्हें कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में जाना है। आगे वे गूूगल या माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी की इच्छा रखती हैं। इफरा को मिली सफलता से परिवार और मित्रों में खुशी की लहर है।

इन छात्रों का भी रहा बेहतर प्रदर्शन 
जेईई मेन्स में इफरा के अलावा शहर के अन्य विद्यार्थियों ने भी  बेहतर प्रदर्शन किया है। यश कावडे ने 99.95 परसेंटाइल, चिन्मय भुसारी ने 99.89 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। इसके अलावा  ऋषभ सिंह गहरवार ने 99.97 परसेंटाइल, आयुष श्रीवास्तव  ने 99.93, पार्थ कस्तूरे ने 99.91, विवेक मुकेश भोजवानी ने  99 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। 


 

Created On :   26 March 2021 11:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story