- Home
- /
- पशुपालकों के घर-घर जाकर टीका लगाने...
पशुपालकों के घर-घर जाकर टीका लगाने में मदद कर रहे जवान
डिजिटल डेस्क, भामरागड़। भामरागड़ पशुसंवर्धन विभाग व पुलिस सहायता केंद्र ताड़गांव के संयुक्त तत्वावधान में पशुपालकों के घर-घर जाकर 400 मवेशियों की वैद्यकीय जांच व टीकाकरण किया गया। नक्सलियों से लड़ने वाले पुलिस जवान भी इस उपक्रम में आगे आने से नागरिकों में पुलिस दल के प्रति अाभार व्यक्त किया जा रहा है। उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितीन गणापुरे, पंस गुटविकास अधिकारी तथा पशुसंवर्धन विकास अधिकारी जीशांत नंदेश्वर के मार्गदर्शन में पुलिस दादालोरा खिड़की योजना अंतर्गत पुलिस मदद केंद्र ताड़गांव के प्रभारी अधिकारी मनोज अहिरे व पशु पर्यवेक्षक बुचय्या सुरमवार ने ताड़गांव में घर-घर जाकर जनजागृति कर पशुवैद्यकीय जांच व टीकाकरण किया। बदलते वातावरण से पालतु जानवरों को होनेवाली विभिन्न बीमारी इस संदर्भ में किसानों को शास्त्रोक्त जानकारी दी व मार्गदर्शन किया गया। साथ ही मवेशियों का उपचार कर दवाई दी गई। प्रत्यक्ष घर-घर भेंट के दौरान सीआरपीएफ के असिस्टंट कमांडर संतोषकुमार ने कोरोना का बढ़ता प्रकोप ध्यान में लेकर टीकाकरण करा लें।
।
Created On :   13 Jan 2022 2:43 PM IST