मंडल आयोग की जानकारी देने जनजागरण यात्रा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विदर्भ की करेंगे परिक्रमा  मंडल आयोग की जानकारी देने जनजागरण यात्रा

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। ओबीसी, वीजेएनटी तथा एसबीसी विद्यार्थियों में मंडल आयोग के संदर्भ में जागृति करते हुए अधिकार को समझाने के लिए मंडल दिवस के उपलक्ष्य में विदर्भ के सात जिलों  में आयोग जनजागृति यात्रा निकलेगी। यह यात्रा 3 अगस्त को गड़चिरोली जिले में दाखिल होगी। विदर्भ के ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी आदि समाज के संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के सभागृह में हुई। इस समय यह निर्णय लिया गया। 1 से 7 अगस्त के दौरान भंडारा, गोंदिया, गड़चिरोली, चंद्रपुर, यवतमाल, वर्धा तथा नागपुर जिलों से मंडल आयोग जनजागृति यात्रा निकालने का निश्चित कया गया है।

ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी समाज के विभिन्न प्रश्न, उस पर उपाय, विद्यार्थी, युवक, अधिकारी, कर्मचारियों में जनजागृति, ओबीसी का छात्रावास, महाज्योति के तथा ओबीसी आर्थिक विकास महामंडल की योजना, छात्रवृत्ति का लाभ, ओबीसी की जनगणना आदि अनेक विषयों पर बैठक में चर्चा की गई। यात्रा के माध्यम से ओबीसी के हितों के लिए गठित किए गए बी.पी. मंडल आयोग के सिफारिशों की जानकारी ओबीसी समाज को देकर यह सिफारिशें सरकार को लागू करने की आवश्यकता है। इस विषय पर जनजागृति की जाएगी। केंद्र व राज्य सरकार के ओबीसी समाज के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए होने वाली सरकारी योजना, महाज्योति संस्था की योजना, अन्य पिछड़ावर्गीय वित्त मंडल की योजना, ओबीसी विद्यार्थियों के लिए विदेश में शिक्षा हेतु सरकारी छात्रवृत्ति योजना व विश्व संस्था के छात्रवृत्ति योजना की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी। ओबीसी जनगणना समय की मांग है। 

 

Created On :   15 July 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story