बडागांव के मरहा आश्रम में जनचौपाल का हुआ आयोजन, जल जनित बीमारियों पर हुई चर्चा, स्वास्थ्य शिविर का भी हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व स्वास्थ्य दिवस दिनांक ०७ अप्रैल के उपलक्ष्य में पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बडागांव स्थित स्थल मरहा आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था समर्थन, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा ग्राम पंचायत के सांझा प्रयास से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पन्ना जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह रहीं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जैन तथा उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें काफी संख्या में बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवायें दी गई। कार्यक्रम का प्रारंभ जल स्त्रोत पूजन के साथ हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यर्पण के साथ ही जल संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया। लोक गायक रामलखन सेन एवं साथी कलाकारों द्वारा जल संरक्षण स्वास्थ्य जागरूकता से जुडे गीतों की प्रस्तुति दी गई।
आयोजित कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैन द्वारा जल जनित बीमारियों के साथ ही विभागीय योजनाओं के संबंध में लोगो को अवगत कराया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे ने जिले के विकास एवं जल व्यवस्था को मजबूत करने तथा जल जीवन मिशन के कार्याे में सहयोग का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने कहा कि नलजल योजनाओं से महिलायें सीधे जुडी है इसलिये उनका योगदान कार्यक्रम की सफलता में सबसे ज्यादा मायने रखता है। पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने मिढासन नदीं को पुर्नजीवित करने के लिए शासन और सुमदाय के सांझा प्रयास पर जोर दिया तथा कहा कि पानी को सुरक्षित करना होगा तथा बचाना होगा। कार्यक्रम के अंत में समर्थन संस्था के ज्ञानेन्द्र तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर लाडली बहना योजना के पंजीयन का शिविर भी ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत बडागांव की सरपंच कंचन राजे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   8 April 2023 12:27 PM IST