15 अगस्त पर बड़े हमले का था प्लान, जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किए जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी

आतंकी साजिश नाकाम 15 अगस्त पर बड़े हमले का था प्लान, जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किए जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी भारत में 15 अगस्त पर बड़ी साजिश का प्लान कर रहे थे। आतंकी मोटरसाइकिल IED का इस्तेमाल कर हमले की फिराक में थे। लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी से जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ दिया गया। पुलिस ने इस साजिश में आतंकियों का सहयोग करने वाले कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक इन्हें पहुंचाने में मदद कर रहे थे। 

 

 

पुलिस ने बताया कि डोडा के अलावा पुंछ जिले में मेंढर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तार शख्स के पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया। डोडा में पुलिस, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी), सेना और अर्धसैनिक बलों ने शुक्रवार शाम कहारा में टांटा जंगलों में घेराबंदी की। उसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। जम्मू आईजीपी ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन में आईईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की योजना बना रहे थे। 

Created On :   14 Aug 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story