661 गांवों में शुरू होगी जलजीवन मिशन योजना
डिजिटल डेस्क, अमरावती । "जल जीवन मिशन' अंतर्गत हर किसी को 55 लीटर के अनुसार जलापूर्ति की जाएगी। जिले के 4 लाख 45 हजार 36 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। अब तक 3 लाख 50 हजार परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिले के 661 गांवों में इस योजना का शुभारंभ होगा। इस काम के लिए 258 करोड़ 42 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। 658 कामों के वर्क ऑर्डर दिए गए हैं। काम का दर्जा अच्छा रखने के निर्देश जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए हंै। जिले के हर परिवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत हर रोज प्रति व्यक्ति 55 लीटर के अनुसार जलापूर्ति की जाएगी। बाडा, बस्तियों पर सीधे नल द्वारा जलापूर्ति की जाएगी। इसमें जिले के 4 लाख 45 हजार 36 परिवारों की प्यास बुझाई जाएगी। अब तक 3 लाख 50 हजार 7 इतने परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए जिले के 661 गांवों में योजना अमल में लाई जा रही है। अब तक 24 गांवों में योजना पूर्ण हुई है। इसके अलावा जिले के 4 लाख 45 हजार 110 परिवार के लोगों की इस उपक्रम के तहत प्यास बुझाई जाएगी। जिले के 661 गांवों मेंं इसके लिए 661 जगह के कामों के लिए 258 करोड 42 लाख रुपए का बजट पत्र तैयार किया गया है। इनमें से 691 कामों को प्रशासकीय मान्यता देकर निविदा निकाली गई है। इन कामोंं के लिए 658 कामों के वर्क अॉर्डर दिए गए है। 24 योजनाओं का काम पूर्ण हुआ है। योजना पूर्ण हुए गांवोंं मंे प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर के अनुसार सीधे नल द्वारा जलापूर्ति शुरू है। इस जलजीवन योजना से शुरू रहनेवाले काम समय पर पूर्ण होने के लिए नियोजन किया गया है तथा सभी का गुणवत्तापूर्ण व दर्जेदार होने के लिए विविध उपाय किए जा रहे है। कामों की जांच कर देयक दिए जा रहे है। कामों का दर्जा कमजोर होते दिखाई दिया तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की चेतावनी जिप के अधिकारियों ने दी है।
Created On :   10 Jan 2023 4:18 PM IST