2.80 लाख रुपए का गुड़ का सड़वा व शराब जब्त

Jaggery and liquor worth Rs 2.80 lakh seized
2.80 लाख रुपए का गुड़ का सड़वा व शराब जब्त
गड़चिरोली 2.80 लाख रुपए का गुड़ का सड़वा व शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)।  तहसील के चिंतरवेला गांव में अवैध रूप से शराब की भट्‌ठी शुरू होने की जानकारी मिलते ही आसरअल्ली पुलिस ने  छापामार कार्रवाई कर कुल 2 लाख 80 हजार रुपए का गुड़ का सड़वा और शराब जब्त की। कार्रवाई में पुलिस ने दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चिंतारवेला गांव निवासी जंपय्या दुर्गम और श्रीकांत जाडी का समावेश है। जब्त की गई शराब और गुड़ का सड़वा घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चिंतारवेला में मुक्तिपथ संगठन की ओर से शराबबंदी दल का गठन किया गया है। कुछ वर्ष पूर्व गांव में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां शराब की नदियां बह रही हैं।

गांव में सक्रिय कुल 6 विक्रेताओं के माध्यम से आसरअल्ली, अंकिसा, राघवनगर, बालमृत्युमपल्ली, लक्ष्मीदेवपेठा आदि गांवों में बड़े पैमाने पर शराब पहुंचाई जा रही थी। साथ ही चिंतारवेला गांव में अवैध रूप से शराब की भट्‌ठी शुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली। जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहले जंपय्या दुर्गम के घर में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में 14 ड्रम गुड़ का सड़वा और 30 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं श्रीकांत जाड़ी के घर से 4 ड्रम सड़वा और 15 लीटर शराब इस प्रकार कुल 2 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। गिरफ्तार दोनों शराब िवक्रेताओं के खिलाफ आसरअल्ली पुलिस ने मुंबई शराबबंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई से गांव के अन्य शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई आसरअल्ली के प्रभारी अधिकारी गावंडे के मार्गदर्शन में की गई। 
 

Created On :   4 Jun 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story