- Home
- /
- जगदलपुर : जिले के 12 कोरोना पॉजिटिव...
जगदलपुर : जिले के 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
जगदलपुर, 15 जुलाई 2020 शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर में ईलाज करा रहे बस्तर जिले के 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद आज 15 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के उपरांत सभी सकुशल अपने-अपने घर लौट गए है। नोडल अधिकारी डॉ. वी.के. ठाकुर एवं महामारी विशेषज्ञ श्री दीपक पानीग्राही ने बताया कि इन सभी 12 व्यक्तियों को जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शासकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में ईलाज हेतु भर्ती किया गया था। जहां पर प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सीय अमले द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों का समुचित ईलाज किया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इन सभी 12 व्यक्तियों में प्रसन्नता का भाव दिखलाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में ईलाज करा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। क्रमांक/612/चन्द्रेश
Created On :   15 July 2020 5:15 PM IST