श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी
By - Bhaskar Hindi |18 Feb 2023 1:00 PM IST
पन्ना श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी
डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा में चल रही 18पुराण श्रीमद्भागवत कथा में पधारे जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज का औचक आगमन हुआ। जिससे रैपुरा की धरती धन्य हो गई। जहां पर जगतगुरू शंकराचार्य के रैपुरा क्षेत्र के श्रोताओं ने दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। विगत दिनों रैपुरा तहसील में पदस्थ रविशंकर मिश्रा तहसीलदार जो कि गुरुदेव शंकराचार्य जी के शिष्य हैं। उनके निवेदन पर शंकराचार्य स्वामी जी का आगमन हुआ। शंकराचार्य स्वामी के आगमन पर क्षेत्र की जनता ने उनको तिलक रोरी लगाकर उनका वंदन कर उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया। उनके द्वारा आचार्य रजनीश शास्त्री जी को भी आशीर्वाद प्रदान किया
Created On :   18 Feb 2023 1:00 PM IST
Next Story