जबलपुर लोकायुक्त टीम ने GRP गाडरवारा में पदस्थ ASI को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Jabalpur Lokayukta team caught ASI of GRP Gadarwara for taking bribe
जबलपुर लोकायुक्त टीम ने GRP गाडरवारा में पदस्थ ASI को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
जबलपुर लोकायुक्त टीम ने GRP गाडरवारा में पदस्थ ASI को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर-गाडरवारा । रेल्वे स्टेशन मार्ग पर उस समय सनसनी मच गयी जब जीआरपी के एक अधिकारी को लोकायुक्त टीम पकडऩे पहुंची। जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने सुबह रेल्वे स्टेशन मार्ग पर स्थित एक चाय होटल पर जीआरपी गाडरवारा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक गुरूप्रसाद शुक्ला को 2 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा।

                                               सहायक निरीक्षक डायरी पेश करने एवं वकील के नाम पर प्रार्थी से 5 हजार रूपए की मांग कर रहा था। पूर्व में 3 हजार रूपए दिये जा चुके थे 2 हजार रूपए मंगलवार की सुबह उसे दिये गये। प्रार्थी शेख रसीद खान निवासी पनारी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उससे डायरी पेश कराने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बालक शेख वसीम जो मूक बधिर था जबलपुर में मूक बधिर विद्यालय में अध्ययन कर रहा था 14 सितम्बर को वह बीना से घर वापिस आ रहा था करेली नरसिंहपुर के बीच ट्रेन से गिरकर उसकी मृत्यु हो गयी थी।

                                             इस घटना की जांच सहायक उप निरीक्षक गुरूप्रसाद शुक्ला कर रहे थे उन से डायरी पेश कराने को कहा गया तो उन्होनें प्रार्थी से 5 हजार रूपए की मांग की वह गरीब जिसके नौजबान बेटे की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी वह पैसे कहा से देता। उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया तो न्याय पाने के लिए वह लोकायुक्त जबलपुर पहुंचकर उसने शिकायत की। जिसके बाद लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक मनोज गुप्ता, कमल उईके, आरक्षक गोविन्द ठाकुर, सोनू चौकसे, अजीत सिंह ने सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़कर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। कार्यवाही के उपरांत मुचलके पर उप निरीक्षक को जमानत दे दी गई है।  प्रार्थी ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बालक शेख वसीम जो मूक बधिर था जबलपुर में मूक बधिर विद्यालय में अध्ययन कर रहा था 14 सितम्बर को वह बीना से घर वापिस आ रहा था करेली नरसिंहपुर के बीच ट्रेन से गिरकर उसकी मृत्यु हो गयी थी।

 

Created On :   14 Feb 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story