परीक्षाओं व मूल्यांकन के बीच शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में लगाना गलत 

It is wrong to put the duty of teachers in non-academic work between examinations and evaluation
परीक्षाओं व मूल्यांकन के बीच शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में लगाना गलत 
पन्ना परीक्षाओं व मूल्यांकन के बीच शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में लगाना गलत 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला संयोजक व कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद अवस्थी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ऐसे समय जहां बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन सहित 5 वीं एवं 8वीं की भी परीक्षाएं संचालित है। शासन के निर्देशानुसार पहले से ही शिक्षक ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बावजूद अलग से अन्य विभाग के कार्य संपादन हेतु उसी दिनॉक को दो से तीन जगह कार्य पर उपस्थित रहने के आदेश यह बात समझ से परे है। इसको लेकर संघ ने कडी आपत्ति जताई है। संघ का जिला प्रशासन से अनुरोध है कि भला एक ही व्यक्ति दो से तीन जगह ड्यटी एक साथ कैसे कर सकता है। केवल व्हाट्सएप पर आदेश जारी कर दिए गए हैं आदेश जारी करने से पहले यह देखना चाहिए कि संबधितजन कहीं और तो ड्यूटीरत नहीं हैं। जब इस बात को लेकर सक्षम अधिकारियों से संपर्क साधा जाता है तो उनका जवाब अपुष्ट व बात को टालने वाला होता है। इससे शिक्षक संवर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है साथ ही जब परीक्षा परिणाम बिगडता है तो सारा दोषारोपण शिक्षक पर ही मढ दिया जाता है। संघ शासन-प्रशासन से मॉग करता है कि ड्यूटी को लेकर कर्मचारियों में उपजे असंतोष का यथासंभव उचित मार्ग प्रशस्त करें। अन्यथा शिक्षक संवर्ग उक्त आदेश से असंतुष्ट होकर विरोध-प्रदर्शन हेतु बाध्य हो सकता है।  

Created On :   5 April 2023 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story