अमृत वर्ष में लोगों को बेघर करना अनुचित : मुनगंटीवार

It is unfair to make people homeless in Amrit Varsh: Mungantiwar
अमृत वर्ष में लोगों को बेघर करना अनुचित : मुनगंटीवार
चंद्रपुर अमृत वर्ष में लोगों को बेघर करना अनुचित : मुनगंटीवार

डिजिटल डेस्क, माजरी (चंद्रपुर)। माजरी में रेलवे की जमीन पर रह रहे लोगों को अतिक्रमण हटाने संबंधी रेलवे प्रशासन ने नोटिस देकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में पूर्व वित्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने  इस मसले पर जिलाधिकारी व संबंधितों के साथ बैठक लेकर कहा कि, अमृत वर्ष में लोगों को बेघर करना ठीक नहीं है। इस मामले में रेलवे मंत्री के दिशा-निर्देश आने पर कार्रवाई को स्थगित करने की सूचना दी है। विधायक मुनगंटीवार ने कहा कि, 40-50 वर्ष से रहनेवाले व स्थायी हुए नागरिकों को एक दिन में बेघर करना गलत है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर चर्चा हुई है। आगामी 20 मई को मंत्री के साथ बैठक होगी।

बैठक के बाद रेलवे मंत्री द्वारा जो दिशा-निर्देश आएंगे इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। तब तक इस कार्रवाई को स्थगित करने की सूचना जिलाधिकारी व उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 12 मई को खुद माजरी परिसर का दौरा कर जायजा लेंगे।  बैठक में रेलवे अधिकारी ने भी अपना पक्ष रखा। बैठक में जिलाधिकारी अजय गुल्हाने, अपर जिलाधिकारी विद्युत वरखेडकर, भद्रावती के तहसीलदार सोनवणे, रेलवे आरपीएफ प्रमुख राजुरकर, रेलवे  विभागीय अभियंता बल्लारशाह नागदेवे, रेलवे अभियंता वरोरा राणे, भाजपा जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, पूर्व जिप सदस्य प्रवीण सुर, संघर्ष समिति के पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   12 May 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story