- Home
- /
- विद्यार्थियों की समस्याएं सुलझाना...
विद्यार्थियों की समस्याएं सुलझाना सीनेट सदस्यों का दायित्व
डिजिटल डेस्क, अमरावती । विद्यार्थियों से ही विद्यापीठ है। विद्यार्थी हैं तो विद्यापीठ के शिक्षक, कर्मचारी हंै। इसलिए सीनेट चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को चाहिए कि वे विद्यार्थी के हित में कार्य करें। विद्यार्थियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयत्न करें। यही हमारा दायित्व है। यह कथन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत ने किया। वे सीनेट चुनाव में विजयी उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं के सत्कार कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। हव्याप्र के स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में नवनिवार्चित सदस्यों व अभाविप के लिए रात दिन मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का सत्कार कार्यक्रम अभाविप द्वारा रविवार की दोपहर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती व युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद स्वामी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रजवल्लन कर किया गया। इस समय मंच पर प्रफुल्ल अाकांत के अलावा प्रमुख अतिथि के रूप में अभाविप के प्रांत प्रमुख अखिलेश भारतीय, महानगर मंत्री सावली सामदेकर, रवींद्र कड़ु, श्याम मुंजें आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। अपने भाषण के दौरान आकांत ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सलाह देते हुए कहा कि हमेशा ही विद्यार्थियों के हित मंे सदैव कार्य करें। लेकिन इससे पहले एक बात ध्यान में रखी जाए कि चुनाव से पहले अपने एजंेडे पर अपना मत मांगे। वही सीनेट बैठक के दौरान अपने एजंडे को कैसे मंजूर करा सकते हंै, इस पर कार्य करें। विद्यार्थियों के लिए हमेशा ही सजग रहे ताकि उनकी समस्याएं हल हो सके। इस समय अन्य अतिथियों ने भी नवनिर्वाचित सदस्यों व उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस समय संगठन सदस्य,कार्यकर्ता व हव्याप्र पदाधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Created On :   12 Dec 2022 3:51 PM IST