"एक दाणी' में जीते राजा-इशारा, रूबाव और सुल्तान रहे सिकंदर

Ishara, Rubav and Sikandar remained Sultan in Ek Dani.
"एक दाणी' में जीते राजा-इशारा, रूबाव और सुल्तान रहे सिकंदर
तलेगांव दशासर में शंकरपट "एक दाणी' में जीते राजा-इशारा, रूबाव और सुल्तान रहे सिकंदर

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती)। यहां जारी शंकर पट के दूसरे दिन सोमवार को एक दाणी पट( अ गट) में राजा-इशारा जोड़ी ने 11.24 सेकंद का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम रही बैल जोड़ी के मालिक प्रकाश ठाकरे फालेगांव यवतमाल हैं। जबकि दूसरा स्थान टाइगर,सम्राट 11.52 सेकंद/पॉइंट में हासिल किया। इसके मालिक नीतू राठोड़ बैतूल मध्यप्रदेश थे। एक एक दाणी पट (क गट) में रूबाब-सुल्तान 11.23 सेकंद में प्रथम रहा, जबकि शेरया,रॉकेट 11.62 सेकंद/पॉइंट में दूसरे तथा तीसरे स्थान पर शिवा,खण्डया 11.74 सेकंद में विजयी रहा। सोमवार को एक दाणी अ गट व ब गट की जोड़ियों ने मैदान मारा। शंकरपट का आनंद लेने के लिए डेढ़ लाख के करीब लोग उपस्थित रहने का दावा आयोजकों द्वारा किया जा रहा है।

लगभग 9 साल के लंबे अंतराल के बाद रविवार से शुरू शंकरपट सोमवार को अपार भीड़ खींचने में कामयाब रहा। कल दो दाणी बैल जोड़ी स्पर्धा का उद्घाटन किया गया। सोमवार को  सुबह 11 बजे एक दाणी (एक बैल जोड़ी)स्पर्धा का विधिवत उदघाटन क्षेत्र के सांसद रामदास तड़स व विधायक प्रताप अडसड के हाथों तथा पंचायत समिति सभापति प्रशांत भेंडे, नरेंद्र रामावत एवं अन्यों की मौजूदगी में किया गया।कृषक सुधार मंडल अध्यक्ष शिवाजी देशमुख, उपाध्यक्ष भूपेंद्र नाइक निम्बालकर,सचिव आनंद देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में एक दानी(रनवे),बैल जोड़ी का पूजन व धुरकरी का नारियल , शेला देकर स्वागत पश्चात किया गया। शंकरपट में सोमवार को लगभग ड़ेढ लाख के आसपास लोगों की उपस्थिति थी। जबकि तलेगांव बस स्टैंड से लेकर पट तक यातायात में भारी भीड़ से गाड़ियों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटो लगे, इससे अपार भीड़ का अनुमान लगाया जा सकता है। इस समय श्याम घाटे,भैया धुर्वे, रवि चुटे,भारती चुटे,शाम डेहनकर, दिलीप पेंदाम,कुयिटे,मनोज बानोडे, तुषार धनजोडे उपस्थित थे।
 

Created On :   17 Jan 2023 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story