- Home
- /
- नाकाबंदी में काटेंगे चालान,...
नाकाबंदी में काटेंगे चालान, ई-डिवाइस सौंपी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के थानेदारों के कंधे पर अब एक और जिम्मेदारी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सभी थानेदारों को ट्रैफिक विभाग की ओर से एक प्रिंटर युक्त ई-डिवाइस दी गई है। नाकाबंदी के दौरान थाने की पुलिस जरूरत पड़ने पर चालान की कार्रवाई भी कर सकती है।
सीपी ने दिया आदेश
रात के समय यातायात पुलिस तैनात नहीं रहती है। कई बार जरुरत पड़ने पर पुलिस के सामने समस्या खड़ी हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर सभी थानेदारों को प्रिंटर युक्त ई-डिवाइस मशीन दी गई है, जिससे सभी तरह के चालान बनाए जा सकते हैं।
100 कार्रवाई का टारगेट
उपराजधानी में 33 थाने हैं। सूत्रों का कहना है कि एक थानेदार को उसके इलाके में करीब 100 कार्रवाई का टारगेट दिया गया है, जबकि यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त सारंग आव्हाड का कहना है कि यह डिवाइस जरुरत पड़ने पर थाने के अधिकारी-कर्मचारी नाकाबंदी के समय उपयोग कर सकतेे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि शहर में बिना हेलमेट दोपहिया सवारों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। ई-डिवाइस उनके पास रहने से वे भी आसानी से कार्रवाई कर सकेंगे।
ट्रैफिक पुलिस की कमी नहीं
रात के समय पुलिस के सामने समस्या खड़ी हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी थानेदारों को प्रिंटर युक्त ई-डिवाइस मशीन दी गई है, जिससे सभी तरह के चालान बनाए जा सकते हैं। किसी को कोई टारगेट नहीं दिया गया है और न ही ट्रैफिक पुलिस की कमी के चलते यह कदम उठाया गया है। -अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त, नागपुर शहर
कोई टारगेट नहीं दिया
शहर के हर थानेदार को ई-डिवाइस उनकी सहूलियत के लिए दी गई है। रात के समय कई बार नाकाबंदी में उन्हें ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ई-डिवाइस मशीन रहने से वह किसी भी तरह की चालानी कार्रवाई कर सकेंगे। किसी भी थानेदार को कार्रवाई का कोई टारगेट नहीं दिया गया है। -सारंग आव्हाड़, उपायुक्त, यातायात पुलिस विभाग, नागपुर शहर
Created On :   29 Sept 2021 10:05 AM IST