- Home
- /
- हाईकोर्ट को सौंपी गई पालघर साधु...
हाईकोर्ट को सौंपी गई पालघर साधु हत्याकांड की जांच रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर में साधुओं की भीड़ द्वारा (मॉबलिंचिंग) की गई निर्मम हत्या की घटना को लेकर दो जांच रिपोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट को सौपी गई। यह रिपोर्ट राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भकोणी ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की खंडपीठ के सामने पेश की। उन्होंने कहा कि स्टेट सीआईडी फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं। रिपोर्ट पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। वहां पर जल्द ही इस पर सुनवाई होनेवाली है इसलिए फिलहाल हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करेंगे। यह कहते हुए खंडपीठ ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी। पालघर घटना की जांच सीबीआई अथवा विशेष जांच दल(एसआईटी) से कराने की मांग को लेकर पेशे से वकील अलख श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है ।प्रकरण की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच के लिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपना जरूरी हैं।
याचिका में आग्रह किया गया है कि इस मामले की जांच एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया जाए और इस प्रकरण के मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए। ताकि जल्द से जल्द इस मामले के मुकदमे की सुनवाई को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही पालघर के रास्ते दो संतो को अपने गुरु की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कार से सूरत ले जा रहे मौत का शिकार हुए ड्राइवर के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की गई हैं। याचिका के मुताबिक 16 अप्रैल 2020 को पालघर के काशा इलाके में दो साधुओं सहित कार के चालक की निर्मम तरीके से भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था।
Created On :   23 May 2020 8:21 AM GMT