कबाड़ व्यवसायी की संदेहास्पद मृत्यु मामले की जांच शुरू
डिजिटल डेस्क, अमरावती। लालखड़ी परिसर में गुरुवार की सुबह बोरे में कबाड़ व्यवसायी की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी। हर कोई इसे हत्या के तहत देख रहा था लेकिन पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था। परंतु अब पुलिस इस मामले में हत्या की दिशा से जांच कर रही है। मामले में पुलिस ने तीन से चार संदिग्धों के साथ पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के लालखड़ी के इरफान नगर निवासी रमजान खान रहमान खान यह बुधवार की रात 10 बजे घर में किसी को बिना बताए निकल गए थे। गुरुवार की सुबह बिस्मिल्ला नगर स्थित एक घर के चल रहे नवनिर्माण की जगह पर बोरे में रमजान खान की लाश दिखाई दी।
सिर पर चोट के निशान होने से लाश खून से सनी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ओर शहर में हत्या की खबर आग की तरह फैल रही थी। दूसरी ओर नागपुरी गेट पुलिस ने मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया। अब पुलिस भी मामले में हत्या का संदेह जताकर रमजान खान की मौत की वजह तलाशने अलग-अलग दिशा में जांच कर रही है। जानकारी यह भी है कि मृतक रमजान के परिजनों को जिस व्यक्ति पर शक है। फिलहाल उसके घर पर ताला है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त न होने से रमजान की मौत की वजह भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है।
Created On :   4 March 2023 4:18 PM IST