- Home
- /
- कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने उमड़ रहा...
कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने उमड़ रहा सैलाब, लंबी कतार
डिजिटल डेस्क,बीड । महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है जिससे लोग बीड जिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए पहुंचे रहे हैं । संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ वैक्सीन लेने वालों का सैलाब भी अस्पताल में उमड़ पड़ा है। सोमवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में लंबी कतारें थीं । बता दें कि पिछले एक महीने से महाराष्ट्र के साथ भारत में कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया लेकिन पिछले कुछ दिनों में फ्रंटलाइन स्टाफ ने टीकाकरण के लिए बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है । हालांकि, बीड जिला दो सप्ताह पहले कोरोना टीकाकरण मामले में सबसे आगे था लेकिन बाद में कर्मचारियों ने टीके से मुंह मोड़ लिया । जिला अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों की भीड़ के बीच कोई नियम का पालन करता नहीं दिखा। कई लोग बिना मास्क के दिखे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की जा रही है।
Created On :   22 Feb 2021 2:06 PM IST