अंतरराज्यीय मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Interstate cattle theft gang busted, 4 arrested
अंतरराज्यीय मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
सतना अंतरराज्यीय मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन पुलिस ने अंतरराज्यीय मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से नकदी समेत कार और रस्सी जब्त की गई है। टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनों बगहा और पतेरी इलाके से 3 पशु पालकों की आधा दर्जन भैंस चोरी किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

ऐसे मिला सुराग ---

इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें तीनों जगह कार क्रमांक एमपी 19 सीए 7292 की मौजूदगी पाई गई। तब रजिस्ट्रेशन नम्बर के जरिए कार मालिक राजकुमार मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने गाड़ी अमित उर्फ आशू पुत्र राजबहादुर सिंह 32 वर्ष, निवासी गुढ़ाकला, (थाना कालिंजर, जिला बांदा-यूपी) को बेच देने की जानकारी दी, लिहाजा पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लेकर कार जब्त करते हुए कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने ही गांव के शुभम पुत्र दिनेश सिंह 22 वर्ष और शेर सिंह उर्फ शेरू पुत्र छोटेलाल सिंह 35 वर्ष एवं सलमान उर्फ बब्लू पुत्र मुख्तार खान 27 वर्ष, निवासी गढिय़ा टोला थाना सिविल लाइन, के साथ मिलकर मवेशी चोरी कर यूपी और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में बेचने का खुलासा कर दिया। आरोपी के बयान पर तीनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

फ्रीज कराए बैंक खाते ---

पकड़े गए बदमाशों से 16 हजार रुपए नकदी और रस्सी का एक बंडल जब्त किया गया है। पशुओं की बिक्री से मिली रकम का बंटवारा कभी नकद तो कभी बैंक खातों में लेते थे। ऐसे में सभी आरोपियों के बैंक एकाउंट फ्रीज करा दिए गए हैं। आरोपी दिन में बगहा, भुमकहर, संतनगर, विराटनगर, कठवरिया समेत आसपास के इलाकों में रेकी करते और रात में चिन्हित जगह पर पहुंचकर एक साथी को छोड़ देते जो भैंसों को खोलकर शहर के बाहर तक ले जाता और वहां पहले से मौजूद बाकी साथी उन्हें ट्रक में चढ़ाकर आगे निकल जाते थे। हर बार अलग ट्रक का इस्तेमाल होता था। वहीं कार में भी जाली नम्बर प्लेट लगाकर चलते थे। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Created On :   20 Nov 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story