अजनी वन परिसर में पेड़ काटने पर अंतरिम रोक

Interim ban on cutting of trees in Ajni forest complex
अजनी वन परिसर में पेड़ काटने पर अंतरिम रोक
जनहित याचिका पर सुनवाई अजनी वन परिसर में पेड़ काटने पर अंतरिम रोक

डिजिटल डेस्क, नागपुर । अजनी रेलवे स्टेशन विकास प्रकल्प फेज-1 के नाम पर अजनी-वन परिसर में बड़े पैमाने पर वृक्ष कटाई शुरू है। यह अवैध होने का दावा करने वाला आवेदन मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में दायर किया गया है। इस आ‌वेदन पर न्यायालय ने सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर फिलहाल इस परिसर में एक भी पेड़ काटने से मना करते हुए अंतरिम रोक लगाई है।

जनहित याचिका लंबित
इंटर मॉडल स्टेशन प्रकल्प के नाम पर पेड़ कटाई हो रही है। उसे रोका जाए, यह मांग करने वाली जनहित याचिका न्यायालय में लंबित है। इस याचिका में याचिकाकर्ता ने संबंधित आवेदन दाखिल किया है। इस आवेदन अनुसार, अजनी इंटर मॉडल स्टेशन संपूर्ण प्रकल्प 446 एकड़ जगह में बनाया जा रहा है। इसमें से 64 एकड़ में प्रकल्प का पहला चरण पूरा किया जाएगा। इस जनहित याचिका में रेल भूमि विकास प्राधिकरण को प्रकल्प के परिसर में पेड़ कटाई के लिए प्रतिबंधित करने की मांग एसोसिएशन द्वारा की गई है।

Created On :   26 April 2023 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story