पत्नी के नाम बीमा पॉलिसी मिली तो खुला राज, बुढ़ार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल पत्नी के नाम बीमा पॉलिसी मिली तो खुला राज, बुढ़ार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, शहडोल। एक व्यक्ति अपने पड़ोसी के नाम पर वर्षों से एसईसीएल में नौकरी कर रहा था। इस फर्जीवाड़ा की पोल एक बीमा पॉलिसी ने खोल दी, जो उसने अपने पत्नी के नाम करा रखा था। बीमा के कागजात उस असली व्यक्ति के हाथ लग गए जिसके नाम पर वह फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था। बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरानटोला निवासी सीताराम चौधरी के नाम पर फर्जी तरीके से उसका पड़ोसी सुरेश साकेत पिता भीचू साकेत निवासी वार्ड क्रमांक 4 बुढ़ार सीताराम चौधरी बनकर एसईसीएल कोल माइंस में वर्ष 1985 से नौकरी कर रहा था, जिसका भंडाफोड़ हुआ। पुलिस फर्जी नौकरी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है। वर्ष 1984-85 में सीताराम चौधरी पिता गुलजारी लाल चौधरी ने रोजगार कार्यालय शहडोल में आवेदन किया था।

एसईसीएल में ज्वानिंग लेटर पड़ोसी सुरेश साकेत के हाथ लग गया। उसकी नियत डोल गई और वह खुद सीताराम चौधरी बनकर धनपुरी ओसीएम में नौकरी करने लगा। इस दौरान सुरेश ने कई फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराया लिए थे। उधर नौकरी नहीं लगने पर सीताराम सब्जी का व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करने लगा। अचानक वर्ष 2019 में उनकी पत्नी के नाम का एक बीमा पॉलिसी उनके हाथ लगी। वह हैरान हुआ क्योंकि उसने पत्नी के नाम कोई पालिसी नहीं ली थी। इस बात की जानकरी फर्जी नौकरी कर रहे पड़ोसी सुरेश साकेत को लगी। उसने सीताराम से यह कहते हुए पॉलिसी ले लिया कि गलती से उसके घर आ गई है। पता करने पर जब सच्चाई सामने आई तो सीताराम के होश उड़ गए कि उसका पड़ोसी सुरेश साकेत उसके नाम से वर्षों से नौकरी करता रहा। इसकी शिकायत सीताराम ने बुढ़ार थाने में दस्तावेज प्रमाण के साथ किया। जिस पर पुलिस ने सुरेश साकेत के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला कायम कर पड़ताल में जुट गई है। बुढ़ार थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि शिकायत जांच पर मामला कायम किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Created On :   9 Jan 2023 4:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story