90,652 किसानों के खाते में पांच दिन में जमा होगी बीमा की राशि

Insurance amount will be deposited in the account of 90,652 farmers in five days
 90,652 किसानों के खाते में पांच दिन में जमा होगी बीमा की राशि
अमरावती  90,652 किसानों के खाते में पांच दिन में जमा होगी बीमा की राशि

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के किसानों के लिए खुशी की खबर है। जिले के किसानों के खातों में पांच दिनों में फसल बीमा की राशि जमा होने के संकेत मिले हैं। इस वर्ष मानसून में हुई मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि से जिले के किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ था। खरीफ की फसलों के हुए नुकसान के मुआवजे के लिए जिले की 14 तहसीलों के 1 लाख 23 हजार 986 किसानों ने फसल बीमे के लिए जिला प्रशासन से आवेदन किए थे,  इसमें 769 किसानों ने मोबाइल एप  के जरिए आवेदन किए थे ।

बाढ़ प्रभावित किसानों द्वारा लंबे समय से प्रशासन से फसल बीमा का लाभ देने के बारे में मांग की जा रही थी । जिले के 1119 किसानों ने ऑनलाईन और 5314 किसानों ने ऑफलाइन आवेदन किए थे। जबकि प्रशासन द्वारा किए गये सर्वे में 1 लाख 23 हजार 986 किसानों का नुकसान होने की बात दर्ज की गई है । बीमा कंपनी को प्रशासन द्वारा भेजी रिपोर्ट में की गई थी। प्रशासन का यह प्रस्ताव बीमा कंपनी ने ठुकरा दिया था । किंतु शुक्रवार को कृिष मंत्री ने 5 दिन में सभी ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन करने वाले किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि जमा करने की जानकारी दी। इससे किसानों में विश्वास जगा है। जानकारी के अनुसार जिले के 90652 किसानों के नुकसान का सर्वे पूर्ण होने के कारण इन लाभार्थियों के खाते में राशि जमा होगी।

 
 
 

Created On :   26 Nov 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story