- Home
- /
- मुख्यमंत्री के निर्देश, अब पालक...
मुख्यमंत्री के निर्देश, अब पालक सचिव करेंगे सूखा प्रभावित जिलों का दौरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के सभी पालक सचिवों को जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पालक सचिवों को सूखा राहत के लिए दिए गए निर्देशों के अमल और जलसंकट प्रारूप के नियोजन के बारे में जांच करने को कहा है। रविवार को मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार पालक सचिवों को अपने-अपने जिलों का दौरा करने के बाद 21 मई तक रिपोर्ट देनी होगी।
प्रदेश में इस बार सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार सूखा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न उपाय योजना कर रही है। मुख्यमंत्री लगातार सूखा राहत के कामों के नियोजन, मदद की आवश्यकता और अलग-अलग कामों को लागू करने के संबंध में जिलेवार बैठक लेकर प्रशासन को आवश्यकता अनुसार सुझाव व निर्देश दे रहे हैं। सूखा राहत के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए निर्देश का प्रभावी रूप से पालन हो रहा है या नहीं। साथ ही जलसंकट के नियोजन की जांच करने के बाद सभी पालक सचिवों को विस्तार से रिपोर्ट बनाकर सौंपनी होगी।
Created On :   12 May 2019 6:09 PM IST