निजी अस्पतालों को काेरोना उपचार के लिए तैयार रहने का निर्देश

Instructing private hospitals to be prepared for cancer treatment
निजी अस्पतालों को काेरोना उपचार के लिए तैयार रहने का निर्देश
निजी अस्पतालों को काेरोना उपचार के लिए तैयार रहने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपचार संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने के तहत मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने 12 निजी अस्पतालों को तैयार रहने का आदेश पत्र जारी किया है। पत्र के निजी अस्पतालों को 26 अप्रैल तक काेरोना के उपचार के लिए अत्यावश्यक सुविधाएं, आईसीयू, एचडीयू(हाई डिपेंडेंसी यूनिट),ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, मेडिकल, पैरामेडिकल, स्कील्ड, सेमी स्कील्ड समेत अन्य कर्मचारी तैयार रखने को कहा गया है।

इन अस्पतालों को आदेश
सिताबर्डी स्थित लता मंगेशकर हॉस्पीटल, वर्द्धमाननगर स्थित श्री राधाकृष्णन हॉस्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, धंतोली स्थित अवंती इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, वीर सावरकर चौक स्थित ऑरेज सिटी हॉस्पीटल एंड रिसर्च  इंस्टीट्यूट, शंकर नगर स्थित वोक्हार्ट हॉस्पीटल, रामदासपेठ गंगा केयर हॉस्पीटल, मानकापुर स्थित एलेक्सिस मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल,  मोहन नगर स्थित विदर्भ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेट नाग रोड स्थित सेवेन स्टार हॉस्पीटल, पूनापुर स्थित श्री भवानी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, कस्तूरचंद वार्क के पास स्थित किंग्सवे हॉस्पीटल

कोरोना उपचार के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर विचार
शासकीय मेडिकल कॉलेजों में कोरोना पीड़ितों का उपचार जारी है। प्रशासन की ओर से शहर में कोरोना मरीजों की उपचार सुविधा बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए निजी मेडिकल कॉलेज, मनपा अस्पतालों, आइसोलेशन सेंटर्स, चैरिटेबल अस्पतालों के करीब तीन हजार बेड की तैयारी की जा रही है। इसके बाद निजी अस्पतालों से मदद ली जाएगी। निजी अस्पतालों की तैयारी को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में कोरोना उपचार के लिए चयनित अस्पतालों में गैप भरने पर विचार किया गया। इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, यूनिट का बाकी अस्पताल से अलग प्रवेश व निकास द्वार, उपकरण, प्रशिक्षित मैन पावर जैसे मद्दों पर चर्चा हुई। अस्पताल प्रबंधन को गैप एनालिसिस कर शनिवार को जबाव देना है।  हम लोग अपने अस्पताल का ऑडिट कर रहे हैं । -डॉ अनूप मरार, डायरेक्टर ऑरेंज सिटी हॉस्पीट

लता मंगेशकर व शालिनीताई मेघे अस्पताल का निरीक्षण
जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने शुक्रवार को लता मंगेशकर व शालिनीताई मेघे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के उपचार के लिए ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की सुविधा संपन्न 1130 बेड के अस्पताल को सेंटर बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। कोरोना उपचार सेंटर के लिए लता मंगेशकर में 600 बेड , शालिनीताई मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में 600 बेड, और सीआरपीएफ में 120 बेड के साथ-साथ वहां 50 से 60 वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है। अस्पताल प्रशासन ने कोविड सेंटर शुरू करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया है। 

निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने की सुरक्षा की मांग
12 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार पर विचार के बीच अस्पताल कर्मचारियों ने जरूरी उपाय का सवाल उठाया है। विदर्भ खाजगी रुग्णालय कर्मचार संघटना ने मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे को पत्र लिखकर कहा है कि चुने गए 12 निजी अस्पताल के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन समेत बीमा व अन्य सुविधाएं शुरू की जाए। इसके साथ ही किसी कर्मचारी के कोरोना बाधित होने पर उनसे परिजनों के साथ न्याय किए जाने का आश्वासन की मांग की गई है।  


 

Created On :   25 April 2020 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story