- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- पोषण आहार का नियमित सेवन करने हेतु...
पोषण आहार का नियमित सेवन करने हेतु प्रसूति महिलाओं को करें प्रेरित: उपाध्यक्ष प्रो. श्री सचिन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष प्रो. श्री सचिन चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक ली!
डिजिटल डेस्क | डिंडोरी प्रदेश के अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन नीति एवं विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. श्री सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि प्रसूती महिलाओं को नियमित रूप पोषण आहार दिया जाए। जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रसूति महिलाओं को पोषण आहार नियमित रूप सेवन करने के लिए भी प्रेरित किया जाए। इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष प्रो. श्री सचिन चतुर्वेदी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रत्नाकर झा, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति अंजू अरूण विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेष मरावी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मंजूलता सिंह, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, राज्य समन्वयक तेजस्विनी कार्यक्रम श्री यशवंत सोनवानी, एनएलआरएम जिला प्रबंधक श्रीमति मीना परते सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
उपाध्यक्ष प्रो. श्री सचिन चतुर्वेदी ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। प्रो. श्री चतुर्वेदी ने एनएलआरएम अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं को लाभांवित किए जा रहे योजनाओं एवं स्व-सहायता समूहों द्वारा मुख्य रूप से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिला प्रबंधक एनएलआरएम श्रीमति मीना परते ने बताया कि जिले को दिये गए स्व-सहायता समूह गठित करने के लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी स्व-सहायता समूहों का समय-समय में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। प्रशिक्षण हेतु आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल एवं सागर में विशेष रूप प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे अनुरूप कार्य करते हुए स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कार्यो सफलता मिल रही है और जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदानी हो रही है। साथ ही जिलें वृहद से स्व-सहायता समूह के कार्यो का विस्तार भी किया जा रहा है। प्रो. श्री चतुर्वेदी ने एनएलआरएम द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकानाएं दी है। उन्होंने इसी प्रकार से तेजस्विनी, जिला रोजगार, कृषि विभाग, नर्सरी एवं जिले में कार्य करे प्रदान सहित अन्य एनजीओ व अन्य विभागों की समीक्षा की।
Created On :   19 Aug 2021 2:44 PM IST