रेल इंजन से टकराई इंस्पेक्शन ट्रॉली, रेल इंजीनियर सहित 2 की मौत, एक गंभीर

Inspection trolley collided with rail engine, 2 dead including rail engineer, one serious
रेल इंजन से टकराई इंस्पेक्शन ट्रॉली, रेल इंजीनियर सहित 2 की मौत, एक गंभीर
सिवनी में हादसा रेल इंजन से टकराई इंस्पेक्शन ट्रॉली, रेल इंजीनियर सहित 2 की मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क, सिवनी/भोमा। सिवनी-भोमा के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक पर नैनपुर की ओर से आ रहे इंजन से इंस्पेक्शन मोटर ट्रॉली टकरा गई। सोमवार शाम हुए इस हादसे में इंजीनियर सहित 2 लोगों की मौत हो गई। एक ट्रॉली मैन गंभीर रूप से घायल हो गया। 2 ट्रॉली मैन टक्कर होने से पहले ट्रॉली से कूद जाने के कारण हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। हादसे की वजह कर्व की वजह सामने कुछ खिाई देना नहीं बताया जा रहा है।
कर्व की वजह से हुआ हादसा कान्हीवाड़ा पुलिस से के मुताबिक शाम साढ़े चार बजे के लगभग इंजीनियरिंग विभाग की इंस्पेक्शन मोटर ट्रॉली में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रामसमुंद यादव एक गैंगमैन व तीन ट्रॉलीमैन के साथ भोमा की ओर जा रहे थे। भोमा के पास किमी क्रमांक 1175/10-सी पर इंदावाड़ी में जहां हादसा हुआ वहां कर्व है। बताया जाता है कि कर्व होने के कारण ट्रॉली पर सवार कर्मचारी तथा रेल इंजन का ड्रावर एक-दूसरे को देख नहीं पाए और ट्रॉली इंजन से जा भिड़ी। ट्रॉली के इंजन की चपेट में आने से ट्रैकमैन ललन कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। एसएसई यादव ने अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। ट्रॉलीमैन जितेंद्र रजक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रॉलीमैन राजबहादुर मर्सकोले व हरिलाल ने कर्व पर पहुंचत े ही सबसे पहले इंजन देखा और वे बचो-बचों की आवाज लगाते हुए ट्रॉली से कूछ गए और हादसे का शिकार होने से बच गए।

ब्लॉक लिया गया नहीं, अनुत्तरित
हादसे की वजह भले ही कर्व बताया जा रहा हो लेकिन सिंगल लाइन वाले इस रेलखण्ड पर ट्रॉली व इंजन के आमने-सामने आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पहला सवाल यही कि, में जब नैनपुर की ओर से इंजन सिवनी की ओर आ रहा था,तब ट्रैक पर इंस्पेक्शन मोटर ट्रॉली को आगे ले जाने की अनुमति कैसे दी गई? इंस्पेक्शन मोटर ट्रॉली चलाने के पहले ब्लॉक लिया जाता है। सोमवार को ब्लॉक लिया गया था या नहीं, इसका जवाब अभी रेल प्रशासन की ओर से नहीं आया है। सवाल यह भी है कि यदि ब्लॉक लिया गया था तो भोमा स्टेशन मास्टर ने इंजन को सिवनी की ओर जाने ग्रीन सिग्नल कैसे दे दिया?

Created On :   31 Jan 2023 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story