- Home
- /
- वर्धा नदी पर बने और पुराने पुलों का...
वर्धा नदी पर बने और पुराने पुलों का किया जाए निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर जिले में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। रविवार को बल्लारशाह रेलवे फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिरने से हादसा हो गया । इस पृष्ठभूमि में वर्धा नदी पर बने पुलों और पुराने पुलों का निरीक्षण किया जाना चाहिए। बीओटी आधार पर सड़कों की देखभाल और मरम्मत के काम निर्धारित मापदंड के अनुसार हो रहे हैं? अनुबंध के अनुसार सड़क के दोनों किनारों पर पौधे लगाए है? रफनेस इंडेक्टस की जांच के निर्देश पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए हैं।
जिले की प्रगति में सड़कें महत्वपूर्ण होती हैं। जिले की प्रलंबित सड़कों के काम उच्च गुणवत्ता बनाये रखे। इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। विशेष रूप से गुणवत्ता के संबंध में किसी के दबाव में न आए और काम जल्द गति से करने के निर्देश पालकमंत्री ने नियोजन भवन में आयोजित सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की की समीक्षा के बैठक में दिए हंै। जिले के अधूरे काम की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गईं हैं इसलिए सड़कें गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। काम जल्दी होने से नागरिकों को सुविधा होती है, जो काम पूरे नहीं हुए उनका कारण पूछा, काम का वर्कआर्डर कब का है, पूरा होने का समय और विलंब होने पर कितना जुर्मना लगाना है इसकी जानकारी देने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए हंै।
443 करोड़ लागत के 21 सड़कों और पुलों के कार्यों में से 8 कार्य पूरे हो चुके हैं और 13 कार्य प्रगति पर हैं। 115 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पोंभुर्णा में न्यायालय मंजूर है इसके लिए इमारत की जगह के लिए प्रयास करें। मूल तहसील में विश्रामगृह, सब्जी बाजार, आदिवासी छात्रावास, बायपास मार्ग, बस स्टैंड, पुलिस उविभागीय कार्यालय की जगह, राजोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा कर काम जल्द पूरा करने की दिशा में मूल उपविभाग की अलग से बैठक लेने के निर्देश जिलाधीश को दिए। इस अवसर पर विविध मुद्दों पर समीक्षा की।
चंद्रपुर जिले में 127 कि.मी. प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग, 569 कि.मी. राज्य राजमार्ग 2420 कि.मी. प्रमुख जिला सड़कें हैं। साथ ही 473 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग और 115 कि.मी. सिद्धांत रूप में, घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। जिले में रेलवे सुरक्षा के 6 कार्यों में से चार कार्य चल रहे हैं और दो कार्य अभी शुरू होने बाकी है। साथ ही राज्य महामार्ग के 99 कार्यों में से 31 कार्य पूरे किए गए। जबकि 51 कार्य प्रगति पर हैं तथा 17 कार्य अभी प्रारंभ होने हैं। 347 जिला सड़कों में से 115 कार्य पूर्ण हैं, 139 कार्य प्रगति पर है तथा 93 कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं। नाबार्ड के 22 में से 8 पूर्ण और 14 प्रगति पर हैं और हाइब्रिड एन्यूईटी के 36 में से 29 कार्य प्रगति पर हैं और 7 कार्य अभी शुरू होने बाकी हैं। बैठक में बताया गया कि 8 हजार करोड़ के 510 कार्यों में से 154 कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि 237 कार्य प्रगति पर है।
Created On :   29 Nov 2022 12:51 PM IST