बदरीले मौसम से फसलों पर कीटों का प्रकोप

Insect pests on crops due to inclement weather
बदरीले मौसम से फसलों पर कीटों का प्रकोप
किसानों की चिंता बढ़ी बदरीले मौसम से फसलों पर कीटों का प्रकोप

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । खरीफ सीजन ने निराश करने के बाद किसानों की आस रबी फसलों पर थी किंतु रबी सीजन की शुरुआत में ही प्रकृति के चलते किसानों की आशाओं पर पानी फेरा। रबी फसल अच्छे रहते समय फिर से बदरीले मौसम निर्माण होने से किसान चिंता में आ चुका है। बदरीले मौसम से कीटों का प्रकोप बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रकृति के चलते खेती तथा किसान संकट में हैं। अतिवृष्टि, ओले, बेमौसम बारिश व कीटों के प्रकोप से खरीफ सीजन संकट में आ चुका है। धान व अन्य फसलों के उत्पादन में गिरावट होने से किसान निराश हो चुका है। कीटनाशकों का छिड़काव करने के बावजूद कीट नियंत्रण में नहीं आने से किसानों को अधिक वित्तीय बोझ सहन करना पड़ रहा है।


 

Created On :   16 Feb 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story