अमरावती शहर के चौराहे पर लगेंगे सूचना फलक

Information panels will be installed at the intersection of Amravati city
अमरावती शहर के चौराहे पर लगेंगे सूचना फलक
सौंदर्यीकरण अमरावती शहर के चौराहे पर लगेंगे सूचना फलक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर पश्चिम विदर्भ का मुख्य केंद्र होने के चलते यहां जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के लोग भी बड़े पैमाने पर खरीददारी, शासकीय कार्यालयों से जुड़े काम तथा परीक्षा व शिक्षा के संदर्भ में पहुंचते है। बाहर से आनेवाले इन नागरिकों को अपने कार्य स्थान पर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो या फिर उन्हें जानकारी के अभाव में भटकना पडे इस बात को ध्यान में रखते हुए मनपा की ओर से प्रत्येक चौक-चौराहों पर सूचना फलक लगाए जाएंगे। जहां शहर के संक्षिप्त नक्शे के साथ ही रास्तों की दिशा व कौनसा मार्ग किस जगह जाने के लिए है। इसकी सूचना लिखी हुई होगी।  अमरावती मनपा क्षेत्र में एक मॉडल स्थापित करने हेतु शहर में चौराहों का सौंदर्यीकरण व इस तरह सूचना फलक को लगाने की योजना तैयार की गई है। मनपा द्वारा इस योजना को अमल में लाने के लिए पीडब्ल्यूडी के साथ भी संपर्क साधा गया है।  

Created On :   9 Nov 2021 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story