- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शिविर में लैंगिक समानता,कन्या भ्रूण...
शिविर में लैंगिक समानता,कन्या भ्रूण हत्या के बारे में लोगो को दी गई जानकारी!
डिजिटल डेस्क | शहडोल ’’आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा ’नालसा की शिक्षा का अधिकार, लैंगिक समानता , कन्या भ्रूण हत्या उन्नमूलन, महिला सशक्तिकरण, किशोर शिक्षा एवं लैंगिग दुर्व्यवहार एवं विधिक साक्षरता क्लब के संबंध में प्रधान एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री व्ही.पी. सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर आज ग्राम खैरहा जिला शहडोल में आयोजित किया गया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री अनूप कुमार त्रिपाठी ने नालसा से संबंधित योजनाओं जनमानस को जागरूक करते हुये कन्या भ्रूण हत्या उन्नमूलन, महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता ,किशोर शिक्षा एवं लैंगिग दुर्व्यवहार के संबंध में कानूनी जानकारी दी। पैरालीगल वॉलेंटियर द्वारा महिला स्वास्थ्य संबंधी एवं घरेलू हिंसा से संबंधी योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर मे ग्राम के सरपंच जिला विधिक प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Created On :   16 Oct 2021 3:02 PM IST