विद्यालय में पुलिस द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी

Information about traffic rules given by police in school
विद्यालय में पुलिस द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी
सिमरिया विद्यालय में पुलिस द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी

  डिजिटल डेस्क सिमरिया नि.प्र.। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किय ागया है। निर्देशों के पालन में दिनांक २१ दिसम्बर २०२२ को एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के निर्देशन पर थाना प्रभारी सिमरिया सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा हायर सेकेंडरी विद्यालय सिमरिया जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराया गया। छात्रों एवं शिक्षकों से वार्तालाप कर विस्तृत चर्चा की गई। छात्रों को यह भी बताया गया कि नाबालिक होने पर वाहन न चलायें। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं, अपने परिजनों को भी मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट लगाने एवं कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने एवं आवश्यक दस्तावेज रखकर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें। यदि किसी अभिभावक के द्वारा अपने नाबालिक बच्चों अथवा अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों को वाहन चलाने के लिए दिया जाता है तो उन अभिभावकों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है। इस अवसर पर आरक्षक अतुल मेहरा के अतिरिक्त स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रमेश पटेल,  सहायक शिक्षक उमाकांत खरे, अतिथि शिक्षक देवेंद्र पटेल, लोकेश खरे, पुष्पेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे। 

Created On :   22 Dec 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story