- Home
- /
- इंदौर: चार मंजिला होटल गिरने से 10...
इंदौर: चार मंजिला होटल गिरने से 10 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में शनिवार को एक चार मंजिला होटल की इमारत ढहने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दब होने की आशंका है और प्रशासन की और से राहत व बचाव का काम जारी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसा सरवटे बस अड्डे के पास हुआ। बिल्डिंग को भरभराकर गिरने में महज 20 सेकंड का वक्त लगा। मरने वालों में होटल मैनेजर भी है।
यह हादसा शनिवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर हुआ, जब चार मंजिला इमारत अचानक से ढह गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त होटल में कितने लोग मौजूद थे इसका पता अभी नहीं लग पाया है। हादसे वाली जगह के बगल में बस अड्डा होने से यहां भीड़ ज्यादा थी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए।
सरकार ने किया मदद का ऐलान
हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि दी जाएगी।
इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हमारी नजर है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 31, 2018
Indore सरवटे बस स्टैंड स्थित इमारत के ढह जाने की घटना बहुत ही दुखदायी है। पुलिस और बचाव दल पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगे हुए हैं। जख्मी लोगों को मलबे से निकाल कर उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 31, 2018
ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे व आहत हुए लोगों को जल्दी स्वस्थ करे।
इंदौर, सरवटे बस स्टैंड स्थित इमारत के ढह जाने की घटना से संबंधित विषय पर मीड़ियाकर्मियों से बात की। pic.twitter.com/3DRUU5Y4P5
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 31, 2018
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री निशांत वरवड़े ने सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में भवन गिरने के हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं । यह जांच अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ( पूर्व क्षेत्र ) द्वारा की जाएगी ।
- बिल्डिंग करीब 80 साल पुरानी बताई जा रही है।
- लोगों का कहना था कि लॉज में करीब 7-8 कर्मचारी काम करते थे, लॉज सस्ती थी जिसके कारण वह रुकने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा रहती थी।
- यह हादसा सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ।
- मलबे में कार भी नजर आ रही थी लेकिन उसे निकालने के लिए जेसीबी नहीं थी।
- एक घंटे बाद रात करीब 10 बजे तीन जेसीबी मशीन आई जिसके बाद कार को निकालने का काम शुरू हो सका।
- प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार होटल के आसपास शाम को अच्छी खासी भीड़ थी। यदि उस दौरान हादसा हो जाता तो ज्यादा जनहानि की संभावना होती।
- शाम को दुकानों में भी काफी भीड़ होती है।
- इंदौर में किसी होटल के गिरने की यह पहली घटना बताई जा रही है।
- इसके पहले इंदौर में 40 साल पूर्व अवैध शराब कांड हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे। उस घटना के बाद यह बड़ी घटना हुई है।
Created On :   31 March 2018 11:50 PM IST