- Home
- /
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारतीय सेना ने बुधवार को सीजफायर का उल्लंघन करने पर पाकिस्तानी सेना को तोपों और मोर्टार से जवाब दिया। भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कई ठिकाने ध्वस्त हो गए। इसके अलावा एक पाकिस्तानी सैनिक शहीद भी हो गया। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को बारामूला के उरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था, जिसमें एक जवान और एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।
Indian Army sources: The ceasefire violations took place along the Line of Control in the Uri sector last night. Pakistan Army has admitted that two of its soldiers were killed in the Dewa sector in Pakistan occupied Kashmir (PoK). https://t.co/nD5uG0KBYy
— ANI (@ANI) December 26, 2019
भारतीय सेना द्वारा इसी के जवाब में पाकिस्तानी सेना पर तोपें और मोर्टार दागे गए। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक "पाकिस्तान सेना ने यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के देवा सेक्टर में उसके दो सैनिक मारे गए।" बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने सुबह करीब 11.30 बजे उरी सेक्टर के इलाकों को छोटे और बड़े हथियारों से निशाना बनाया था। इस दौरान 18 मराठा लाई के JCO बृजेश कराटे शहीद और चुरंडा गांव में 22 वर्षीय नसीमा बैगम नाम की महिला की मौत हो गई थी।
आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में पाक
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान निरंतर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। हालांकि पाकिस्तान के इस नापाक इरादे से भारतीय सेना भी बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला और सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Created On :   26 Dec 2019 11:41 AM IST