सड़क और पुलिया का काम जल्द करने की मांग को लेकर बेमियादी अनशन

Indefinite fast to demand speedy road and culvert work
सड़क और पुलिया का काम जल्द करने की मांग को लेकर बेमियादी अनशन
आक्रोश सड़क और पुलिया का काम जल्द करने की मांग को लेकर बेमियादी अनशन

डिजिटल डेस्क,  गडचांदुर(चंद्रपुर)। कोरपना तहसील के एन्यूटी हायब्रिड अंतर्गत शुरू नारंडा फाटा-अंतरगांव बु-सांगोडा फाटा-गाडेगांव-कवठाला- नांदगाव सूर्या-पवनी इस मार्ग का काम पिछले 4 वर्ष से शुरू है। अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। सड़क का काम पूर्ण हो, इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष ताजने ने सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की ओर बार-बार इस संबंध में पत्राचार किया। 13 फरवरी 2022 को तहसील के अंतरगाव बु में रास्ता रोको आंदोलन भी किया। तब अधिकारी व ठेकेदार ने जल्द से जल्द पुलिया व सड़क का निर्माणकार्य पूर्ण करने की बात कही थी परंतु 2 माह बीतने के बावजूद काम पूर्ण नहीं हुआ, जिससे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष ताजने ने 10 मई से अंतरगाव बु में बेमियादी अनशन शुरू किया है। इस समय अंतरगाव बु की सरपंच सरिता पोडे,नारंडा सरपंच अनु ताजने, प्रमोद कोडापे, मंगेश लोहे, सचिन बोंडे, वसंतराव ताजने, संदीप टोंगे, बंडू पाटील वडस्कर, गजानन लांडे,विठ्ठल जूनघरी,विशाल पावडे,अमोल भोंगळे, विनोद सूर,गोविंदा लांडे,नितीन पोडे,महेंद्र वडस्कर,प्रदीप उरकुडे,मारोती शेंडे,राजेंद्र आगलावे,बाला गाडगे,मंगल खाडे आदि उपस्थित थे।  

 


 

Created On :   11 May 2022 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story