छत्तीसगढ़ में शराब-स्टील कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड

Income tax raid on liquor-steel traders in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शराब-स्टील कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड
इनकम टैक्स की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में शराब-स्टील कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड

डिजिटल डेस्क, रायपुर। राजधानी रायपुर सहित बीरगांव, रायगढ़ और खरसिया में इनकम टैक्स (आईटी) की टीम ने बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे शराब और स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे। आईटी छापों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह तो शुरुआत है, अभी ईडी भी आएगी। 

50 से अधिक अफसरों की टीम

बुधवार तडके 50 से अधिक अफसरों की टीम ने एक साथ चारों स्थानों पर छापा मारा। रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के कटोरा तालाब स्थित घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। इनके यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।

ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल के पुत्र सुनील व अनिल के यहां भी छापा मारा है। रायगढ़ में ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल, खरसिया के ठेकेदार मुकेश अग्रवाल तथा जूदेव के करीबी माने जाने वाले रायगढ़ के नटवर रतेरिया, कोल ट्रांसपोर्टर आकाश जिंदल, सीए अनिल अग्रवाल के घर और दफ्तर पर भी कार्रवाई की गई है।

Created On :   7 Sept 2022 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story